Anil Kapoor का Instagram All Posts Delete, Hack या Promotion Stunt Public Reaction | Boldsky

2023-10-20 28

Anil Kapoor Instagram: बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सारी पोस्ट और पिक्चर को डिलीट कर दिया है. हालांकि ये सारी पोस्ट एक्टर ने खुद डिलीट की है या उनका अकाउंट हैक हो गया है. इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. क्या हैक हो गया है अनिल कपूर का इंस्टाग्राम अकाउंट? एक्टर अनिल कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर फैंस के साथ एक्टर अपनी तस्वीरें और जिम वीडियोज भी शेयर करते हैं. लेकिन अब उनके अकाउंट से सभी वीडियोज और तस्वीरें डिलीट हो चुकी हैं. जिसपर अब फैंस के साथ उनकी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी रिएक्शन दिया है. सोनम ने एक्टर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'डैड!!??'

Anil Kapoor Instagram : A shocking news is coming out about Bollywood's evergreen actor Anil Kapoor. Actually, the actor, who is very active on social media, has deleted all the posts and pictures of his Instagram account. However, the actor himself has deleted all these posts or his account has been hacked. Its information has not been revealed yet. Has Anil Kapoor's Instagram account been hacked ? Actor Anil Kapoor is very active on social media along with his films. Often actors also share their photos and gym videos with fans. But now all the videos and pictures have been deleted from his account. On which now along with the fans, his daughter and actress Sonam Kapoor has also reacted. While sharing a screenshot of the actor's Instagram profile, Sonam wrote, 'Dad!!??'

#AnilKapoorInstagramPostsDeleteReason
~HT.178~PR.111~ED.120~